Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली में नगर निगम (MCD) सदन की बैठक एक बार फिर मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बिना स्थगित हो गई. सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे की वजह से मेयर चुनाव नहीं हो सका. हंगामे के बाद बैठक को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
इसके पहले 6 जनवरी को चुनाव होना था, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच हुए हंगामे के चलते चुनाव नहीं हो पाया था.
मंगलवार की बैठक में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा (Presiding Officer Satya Sharma) ने आप के ‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारों के बीच निर्वाचित सदस्यों से पहले नामित सदस्यों को शपथ दिलाई. AAP पार्षद मुकेश गोयल (AAP Councilor Mukesh Goyal) ने भी पहले नामित सदस्यों को शपथ दिलाने जाने पर आपत्ति जताई.
शपथ ग्रहण के बाद मनोनीत सदस्यों ने ‘‘जय श्री राम’’ और ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे लगाए. इसके बाद हंगामा बढ़ता गया. बढ़ती नारेबाजी के बीच कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
पिछली बार 6 जनवरी को हुई बैठक में हंगामे से बचने के लिए इस बार नगर निगम सदन, सिविक सेंटर परिसर में और यहां तक कि सदन में आसन के पास भी भारी सुरक्षा बल तैनात था.
ये भी देखें- UP Election: अपनी वोटिंग प्राइवेसी लीक होने पर विवादों में घिरीं कानपुर की मेयर, FIR भी दर्ज