Delhi MCD Election Results 2022 : दिल्ली MCD चुनाव के नतीजे वैसे नहीं रहे जैसा एग्जिट पोल्स (Exit polls) में दिखाया गया था. MCD में 15 साल से काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हार की भविष्यवाणी और आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत की भविष्यवाणी लगभग हर एग्जिट पोल ने की थी लेकिन 7 दिसंबर को सुबह जब नतीजे आने शुरू हुई तो इसने सभी को चौंका दिया.
AAP ने इन चुनावों में RWA को मिनी पार्षद के अधिकार देने, कूड़े के पहाड़ (Garbage mountain) हटाने का वादा किया था और साथ में, BJP की सत्ता वाली MCD में करप्शन का कथित मुद्दा भी जोर शोर से उठाया था. बावजूद इसके नतीजों में बड़ा उलटफेर दिखाई दिया.
MCD Exit Polls 2022 में दावा किया जा रहा था कि AAP को 170 सीटें तक मिल सकती हैं. शुरुआती रुझानों से ही AAP एग्जिट पोल के आंकड़े के पास भी नहीं दिखाई दी. वहीं, BJP लगातार उसे टक्कर देती दिखाई दी.
MCD के नतीजों ने एक बार फिर एग्जिट पोल्स पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जनता को 2015 के बिहार एग्जिट पोल की याद भी आ गई है जब राज्य के नतीजे पूरी तरह से अलग आए थे. रुझानों में कांटे की टक्कर में कभी AAP आगे दिखाई दी तो कभी BJP
Aaj Tak-Axis My India मे BJP को 69-91, कांग्रेस को 3-7, AAP को 149-171 और अन्य को 5-9 सीट मिले का अनुमान था. वहीं, News X- Jan Ki Baat में BJP को 70-92, कांग्रेस को 04-07, AAP को 159-175 और अन्य को 01 सीट मिलने का अनुमान था. Times Now-ETG के एग्जिट पोल में BJP को 84-94, कांग्रेस को 6-10, AAP को 146-156 और अन्य को 0-4 सीट मिलने का अनुमान जताया गया था. आपको बता दें कि दिल्ली में रविवार 4 दिसंबर को नगर निगम चुनावो के लिए वोट डाले गए थे.