दिल्ली शराब घोटोले (Delhi Liquor Scam) में ED ने अपनी चार्जशीट (Chargesheet) में चौंकाने वाले दावे किए है. ईडी ने स्पेशल कोर्ट को बताया कि आरोपियों और उनके सहयोगियों ने सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish sisodiya) को लेकर ED ने कहा कि उन्होंने एक दर्जन से भी अधिक फोन बदले हैं. इसके अलावा उन्होंने दूसरे के नाम पर खरीदे गए सिमतकार्ड्स का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: चार्जशीट में ED का दावा- AAP ने गोवा चुनाव में लगाया शराब घोटाले का पैसा
ईडी ने सिसोदिया के पूर्व सेक्रेटरी और गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ के आधार ये दावे किए हैं. चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उनकी घोटाले के आरोपियों के साथ मिलीभगत थी.