CBI ने दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy) में सहयोग ना करने की वजह से तेलंगाना (Telangana) के सीएम KCR की बेटी के पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला (Butchibabu Gorantla) को गिरफ्तार किया है. बुधवार को CBI बुचिबाबू को अदालत में पेश करेगी.
बुचिबाबू पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और कार्यन्वयन में कथित भूमिका और हैदराबाद स्थित थोक और खुदरा लाइसेंस होल्डर्स (Licence Holders) को गलत लाभ पहुंचाया. बता दें कि कि दिल्ली के शराब घोटाले मामले में ED ने नई चार्जशीट दाखिल की है जिसमें सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal), डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और KCR की बेटी के कविता समेत अन्य व्यक्तियों के नाम भी शामिल हैं.