AAP सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सुनवाई की अगली तारीख 2 मार्च तक बढ़ा दी गई है. बता दें कि शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.
बता दें कि बीते सोमवार को शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत देते हुए उन्हें भतीजी की शादी के लिए तीन दिन की जमानत दी थी. मनीष सिसोदिया को ये जमानत 13 से 15 फरवरी तक मिली मिली थी.
इससे पहले उन्हें पत्नी की देखभाल के लिए भी जमानत मिली थी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP नेता मनीष सिसोदिया को कस्टडी पैरोल में सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक बैठक के दौरान डॉक्टर भी उनसे मिलेंगे और यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी.
Arvind Kejriwal का खुला चैलेंज, बोले- देश को BJP से मुक्ति दिलाएगी AAP