Land for Job Scam: 'लैंड फॉर जॉब' घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yada) को राहत मिल गई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें 25 फरवरी को CBI के सामने पेश होने निर्देश दिया है. दरअसल तेजस्वी यादव के वकील ने दलील दी कि बिहार विधानसभा बजट सत्र (Budget Session) के चलते डिप्टी सीएम पूछताछ के लिए नहीं आ सकते हैं. बजट सत्र पूरा होने के बाद वे निजी तौर पर पेश होंगे.
इस पर CBI ने दलील दी कि शनिवार और रविवार को विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलती है. ऐसे में तेजस्वी पेश हो सकते हैं. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने तेजस्वी से पूछकर 25 मार्च की तारीख पूछताछ के लिए तय कर दी.
यहां भी क्लिक करें: Rahul Gandhi on Adani: 'वो मुझे संसद में बोलने नहीं देंगे, अडानी पर सरकार डरी हुई है'