Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS : पीएम मोदी ने 20 अक्टूबर को साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होने कहा कि नमो भारत ट्रेन में आधुनिकता भी है और स्पीड भी है ये नमो भारत ट्रेन नए भारत के नए सफर और नए संकल्पों को परिभाषित करती है.
पीएम ने कहा "मुझे इस आधुनिक ट्रेन से यात्रा का भी अनुभव प्राप्त हुआ है। मैंने तो बचपन रेलवे प्लेटफार्म पर बिताया है और आज रेलवे का ये नया रूप मुझे सबसे ज्यादा आनंदित करता है....हमारे यहां नवरात्रि में शुभ कार्य की परंपरा है। देश की पहली नमो भारत ट्रेन को भी मां कात्यायनी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. इस नई ट्रेन में ड्राइवर से लेकर सभी कर्मचारी महिलाएं हैं. ये भारत की नारीशक्ति के बढ़ते कदम का भी प्रतीक है"
पीएम मोदी ने कहा "आज पूरे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है आज भारत की पहली रैपिड रेल सेवा नमो भारत ट्रेन राष्ट्र को समर्पित हुई है ....आज साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक नमो भारत का संचालन शुरू हो गया है। जिसका हम शिलान्यास हम करते हैं उसका उद्घाटन भी हम करते हैं"
PM Modi: रैपिडएक्स ट्रेन में स्कूली बच्चों और चालक दल के साथ पीएम मोदी ने की बातचीत- देखिए video