दिल्ली बाढ़ (delhi flood) में डूब रही है. लालकिला से लेकर राजघाट तक में पानी भर गया है. इस बीच दिल्ली के हालात को लेकर कांग्रेस ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली सरकार गैरजिम्मेदार है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का कहना है कि दोषारोपण की वजह से दिल्ली के लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उन्होने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी न पत्र लिखकर कहा कि हथिनिकुंड से पानी न छोड़ा जाए.
ये भी पढ़े: Delhi Floods: दिल्ली में बारिश-बाढ़ से कारोबार पर गहरा असर, अब तक 200 करोड़ रु. से ज्यादा का नुकसान
तो क्या हरियाणा के लोग डूब जाएं? वहां से पानी छोड़ा जाना था और पानी आगे निकलना था. आपने नाले साफ नहीं किए. आप अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर का रखरखाव ठीक से नहीं करते इसका खामियाजा आम जनता को भुगतान पड़ रहा है.