Delhi Excise Case: कथित शराब घोटाले (liquor scam) में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने समन जारी किया है. कोर्ट ने CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लिया है. सिसोदिया के अलावा अर्जुन पांडे, बच्ची लाल और अमनदीप ढाल को समन जारी किया गया है. यह समन 2 जून के लिए जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें : Bihar Mid day Meal: सरकारी स्कूल के मिड डे मील में मिला सांप, बच्चे हुए बीमार, मचा हड़कंप
बता दें कि कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया और अमनदीप ढाल जेल में बंद हैं. कोर्ट ने समन जारी करते हुए जेल अथॉरिटी को सिसोदिया के कोर्ट में पेश होने को लेकर प्रोडक्शन वारंट जारी किया है.
इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट से मनीष सिसोदिया ने अपनी अंतरिम जमानत याचिका वापस ले ली है. याचिका वापस लेते हुए सिसोदिया ने हाईकोर्ट से कहा था कि अब उनकी पत्नी की हालत स्थिर है. गौरतलब है कि कथित शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से कई बार पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.