Liquor policy 'scam': दिल्ली की एक अदालत ने 8 अप्रैल को कथित शराब नीति घोटाला मामले में के कविता (K Kavitha) की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी. कविता इस समय घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. बीआरएस नेता को 15 मार्च को हैदराबाद में ईडी की टीम द्वारा परिसर की तलाशी लेने और उनसे पूछताछ करने के कुछ घंटों बाद गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि के कविता ने अपने नाबालिग बेटे की स्कूल परीक्षाओं के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी.
ईडी ने दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी 'साउथ ग्रुप' से जुड़ी हुई थीं, जो 2021-22 के लिये दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी. यह नीति अब रद्द की जा चुकी है.
Haryana: अंबाला के एसडीएम को जान से मारने की कोशिश, अवैध खनन की कर रहे थे जांच