Jahangirpuri: कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken, Congress) के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल (Delegation) जहांगीरपुरी में चले बुलडोजर (Bulldozer) से प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचा. हालांकि गुरुवार को पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को पहले ही रोक लिया. अजय माकन ने कहा कि जहांगीरपुरी में जो कुछ भी कल हुआ वो गैर कानूनी (Illegal) था. बिना नोटिस किसी का घर नहीं तोड़ा जा सकता. कांग्रेस नेता ने कहा कि गरीबों (Poor) के पेट पर लात मारा गया है.
कांग्रेस सरकार में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री रहे अजय माकन ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री होने के नाते मैं ये कह सकता हूं कि किसी को बिना नोटिस के उजाड़ा नहीं जा सकता. जब तक लोगों के पुनर्वास का इंतजाम न हो तब तक उनके घरों को नहीं तोड़ा जा सकता. वहीं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने कहा कि हम प्रभावित परिवारों से मिलेंगे. बाद में पार्टी चीफ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को इसकी रिपोर्ट सौंपेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Jahangirpuri Violence: 5 आरोपियों पर लगा NSA, छिड़ा राजनीतिक घमासान
बता दें 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दोनों समुदाय मस्जिद के सामने डीजे बजाने और नारे लगाने पर भिड़ गए थे. दोनों तरफ से पथराव हुआ था और पुलिस वालों समेत कई लोग जख्मी हो गए थे. हिंसा के बाद बुधवार को नगर निगम ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाना शुरू किया था. फिलहाल तोड़फोड़ पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. MCD के इस अतिक्रमण अभियान के दौरान जिनकी संपत्तियों पर कार्रवाई हुई, वे लोग रोते हुए नजर आए.