दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर निशाना साधा. सुनीता केजरीवाल ने कहा, बीजेपी दिल्ली को तबाह करना चाहती है और ED को रेड में अभी तक कुछ नहीं मिला."
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ED ने 250 से ज्यादा जगह रेड मारी लेकिन इन्हें कुछ नहीं मिला, मनीष सिसोदिया-संजय सिंह के घर भी कुछ नहीं मिला और जब हमारे घर रेड की गई तो सिर्फ 73 हजार रुपये ही मिले...ED से पूछना चाहती हूं कि वो शराब घोटाले के पैसे का सबूत दे और कथित शराब घोटाले का पैसा कहां हैं."
सुनीता केजरीवाल बोलीं कि गुरुवार को खुद अरविंद केजरीवाल ही अदालत में इस मामले से जुड़ा अहम खुलासा करेंगे. बता दें कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में AAP विधायक 'मैं भी केजरीवाल' की टी शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे और सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया. इस दौरान कुछ विधायक और कार्यकर्ता जंजीरों के साथ नजर आए. AAP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर इस दौरान पुतला भी फूंका और भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाया.
Lok Sabha Elections 2024: देरी हुई तो नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज