Chandigarh mayor polls: आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव हारने के बाद बीजेपी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. केजरीवाल ने बीजेपी की तुलना पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की. केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी के लोग धांधली करने के बाद भी गलती से कभी चुनाव हार गए तो ट्रंप की तरह ये कुर्सी नहीं छोड़ेंगे.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है वे कुछ भी करेंगे. वे मतदाता सूची में हेराफेरी करेंगे, फर्जी वोटिंग कराएंगे, ईवीएम पर कब्जा करेंगे. जीतने के लिए कुछ भी करेंगे. अगर ईश्वर की कृपा से वे फिर भी हार गए तो ट्रंप की तरह सत्ता नहीं छोड़ेंगे. वे सत्ता बरकरार रखने की कोशिश करेंगे, भले ही इसके लिए मार्शल लॉ की जरूरत पड़े.
केजरीवाल ने कहा, ''यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. सभी ने देखा कि उन्होंने किस तरह वोट चुराए और अपने उम्मीदवार को बलपूर्वक जिताया. मुद्दा यह नहीं है कि महापौर कौन बनता है, लेकिन देश नहीं हारना चाहिए और लोकतंत्र नहीं हारना चाहिए. महापौर आते जाते रहते हैं, पार्टियां आती जाती रहती हैं.''
Jharkhand News: 'मैं आपके दिलों में रहता हूं', गायब होने के सवाल पर बोले झारखंड के CM हेमंत सोरेन