दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की डिग्री ( PM Degree) को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस देश में पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए, क्योंकि उनको दिन में कई फैसले लेने होते हैं, नहीं तो अफसर गुमराह कर सकता है. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की डिग्री क्यों नहीं दिखाई जा रही है? पूरे देश के सामने यह प्रश्न है. 21वीं सदी के भारत के सामने यह बड़ा सवाल है.
UP News: आजम खान के घर फेंकी कई पोटली का खुला राज, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हाईकोर्ट के ऑर्डर ने प्रधानमंत्री के शिक्षा को लेकर और संशय पैदा कर दिया है. अगर डिग्री है और सही है तो दिखाई क्यों नहीं जा रही है?, कुछ समय पहले अमित शाह ने एक डिग्री दिखाई थी. यह हो सकता है कि अहंकार में नहीं दिखा रहे हों. जनता के मन में दूसरा यह सवाल है कि हो सकता है डिग्री फर्जी हो. अगर प्रधानमंत्री दिल्ली या गुजरात यूनिवर्सिटी से पढ़े तो इन्हें तो सेलिब्रेट करना चाहिए. आज का सवाल यही है कि क्या 21वीं सदी के प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा नहीं होना चाहिए.
सीएम केजरीवाल ने कहा, "गुजरात हाईकोर्ट का आर्डर आया कि देश के लोग पीएम की शिक्षा के बारे में जानकारी नहीं ले सकते, इससे देश स्तब्ध है. लोकतंत्र में जानकारी मांगने की आजादी होनी चाहिए. किसी का भी अनपढ़ होना कोई गुनाह या पाप नहीं है. देश में गरीबी की वजह से बहुत लोगों को शिक्षा नही मिल पाती. मैंने ये जानकारी क्यों मांगी? 75 सालों में देश उस तरह तरक्की नहीं कर पाया, जैसे करनी थी. देश तेजी से तरक्की करना चाहता है."