Delhi budget 2023-24 : दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (kailash gehlot) ने बुधवार को विधानसभा में 78,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. MCD के लिए 21 हजार करोड़ का बजट रखा गया है.
1. शिक्षा को सबसे ज्यादा 16575 करोड़ का बजट दिया गया
2 हर घर को मुफ्त सीवर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
3 लैंडफिल साइट को खत्म करने के लिए 850 करोड़ का बजट का प्रावधान
4- 26 नए फ्लाईओवर/अंडरपास और ब्रिज का निर्माण होगा
5- 3 नए डबल डेकर फ्लाईओवर के लिए 321 करोड़ का प्रस्ताव.
6- नए फ्लाईओवर्स के लिए 722 करोड़ का प्रस्ताव
7- सड़कों और पुलों से जुड़े स्कीम के लिए 3126 करोड़ का प्रस्ताव
8- 1600 नई इलेक्ट्रिक बसें
9- मोहल्ला बसों के लिए 3500 करोड़ का प्रस्ताव
10- MCD के लिए 21 हजार करोड़ का बजट
11- तीनों कूड़ों के पहाड़ों को समाप्त किया जाएगा
12- 1400 किमी सड़कों का सौंदर्यीकरण
13- दिल्ली के 57 मौजूदा बस डिपो का विद्युतीकरण
14- 3 ISBT वर्ल्ड क्लास बनाए जाएंगे