Delhi Assembly: देश के संसद के बाद अब दिल्ली विधनसभा (Delhi Assembly) में मणिपुर (Manipur) का मुद्दा उठाया गया है. सदन की कार्यवाही के दौरान आप नेताओं ने मोदी (PM Modi) के विरोध में जमकर नारे लगाए. इस दौरान सदन 'मोदी तेरे राज में, मणिपुर जल गया आग में' के नारों से गूंज उठा.
बीजेपी नेताओं ने इसका किया विरोध
हालांकि कार्यवाही के दौरान जब बीजेपी नेताओं ने इसका विरोध किया, तो स्पीकर चारों को सदन में हंगामा करने की वजह से बाहर निकालने का आदेश दे दिया. सदन में मणिपुर के मसले पर आप विधायक दुर्गेश पाठक अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान यह पूरा मामला सामने आया.
मणिपुर के मसले पर सदन में बहस जारी
बता दें कि दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है. मणिपुर के मसले पर सदन में बहस जारी है. इससे पहले दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को एक दिन यानी 18 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है.