आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ईडी के शिकांजा और नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मनीष सिसोदिया केस में पिछले हफ्ते की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के जज बार-बार पूछ रहे थे कि कोई तो सबूत दो, इनके पास मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं था. इसका मतलब सारे केस झूठे हैं."
बता दें कि बीते दिनों आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद मंगलवार को ईडी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर छापेमारी की थी. हालांकि इस दौरान आप विधायक के घर की तलाशी ली गई थी.
उधर, ED की छापेमारी पर AAP नेता अमानतुल्ला खान ने कहा, "मेरे घर पर ED ने रेड की, मैं आज मुख्यमंत्री से मिला हूं. 12 घंटे तक मेरे पूरे घर की तलाशी ली गई लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं. मेरे घर में पहले भी ACB ने जांच की थी तब भी उनको कुछ नहीं मिला था आज भी उनको कुछ नहीं मिला. वे मेरा एक मोबाइल लेकर गए हैं और रसीद मुझे वे देकर गए हैं.