Delhi Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली मेट्रो के द्वारका सेक्टर-25 के नए मेट्रो स्टेशन का उद्धाटन किया. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नहीं बुलाया गया, जिसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी की नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने पीएम मोदी (pm modi) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि डीएमआरसी (drmc) में आधा पैसा केंद्र और आधा पैसा दिल्ली सरकार का लगता है इसके बाद भी उद्घाटन में सीएम को नहीं बुलाया गया.
आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं करना "घटिया मानसिकता" को दर्शाता है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पार्टी लाइनों से ऊपर उठना चाहिए
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली मेट्रो में सफर किया और दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से सेक्टर-25 स्थित नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि’ तक के विस्तार का उद्घाटन किया.