यूपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की योगी सरकार ने दूसरे कार्यकाल की शपथ ले ली है. लखनऊ के Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium में हुए शपथग्रहण कार्यक्रम में योगी की 52 सदस्यीय टीम के जिस नाम ने सबसे ज्यादा चौंकाया है, वह दानिश आजाद अंसारी का है. अंसारी को कैबिनेट में मुस्लिम चेहरे के तौर पर मोहसिन रजा को रिप्लेस करके शामिल कराए गए हैं. दानिश आजाद अंसारी का नाम सामने आते ही कई तरह के सवाल भी लोगों में देखे जा रहे हैं, जैसे कौन हैं Danish Azad Ansari, उनका Family Background क्या है, उन्होंने पढ़ाई क्या की है? आइए इस आर्टिकल में ऐसे ही सवालों के जवाब जानते हैं
32 साल के Danish Azad Ansari मूलत: अपयाल गांव, बलिया के रहने वाले हैं. Danish Azad Ansari ने अपनी स्कूल की पढ़ाई Ballia के Holy Cross School से की. दानिश ने लखनऊ विश्वविद्यालय से 2006 में बी.कॉम किया था. इसके बाद उन्होंने Master of Quality Management और Master of Public Administration की पढ़ाई की.
Danish Azad Ansari, बीजेपी की स्टूडेंट विंग Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) के साथ 2011 से ही जुड़े हुए हैं. शुरुआत में उन्हें यूपी सरकार की Fakhruddin Ali Ahmad Memorial Committee का सदस्य बनाया गया था. दानिश Uttar Pradesh की Urdu language council के भी सदस्य हैं और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के लिए कार्य करते हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ऐन पहले अक्टूबर 2021 में दानिश को अल्पसंख्यक मोर्चा में महासचिव की भूमिका दी गई.
एक दिलचस्प बात ये भी है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 8 फीसदी मुस्लिम वोट मिले. दानिश, मुस्लिमों के सुन्नी तबके से आते हैं जबकि बीती सरकार में मिनिस्टर रहे मोहसिन रजा शिया थे. दानिश के परिवार की बात की जाए तो वह अपने माता पिता के इकलौते बेटे हैं. उनकी एक बहन भी है जिनकी शादी हो चुकी है. दानिश का परिवार इलाके में खासी पहचान रखता है. दानिश खुद विवाहित हैं लेकिन अभी उनकी कोई संतान नहीं है. दानिश के माता और पिता Hajj Yatra पर भी जा चुके हैं.
32 साल के दानिश ने अभी तक कोई भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है. वह योगी की दूसरी सरकार की कैबिनेट में इकलौते मुस्लिम चेहरे होंगे. शपथ के बाद या तो उन्हें विधानसभा का सदस्य बनना होगा या विधानपरिषद के लिए चुना जाना होगा.
देखें Yogi 2.0 Goverment: योगी के नए मंत्रिमंडल की '5 देवियां', जानें इनके सियासी सफर को