Mahua Moitra Case: लोकसभा सदस्य के रूप में TMC सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर BSP सांसद दानिश अली ने कहा, "मैंने यह पोस्टर इसलिए लगाया है क्योंकि समिति ने अपनी सिफारिश में मेरा भी उल्लेख किया है क्योंकि मैं उन्हें (महुआ मोइत्रा) न्याय दिलाना चाहता हूं."
वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "यह आधारहीन तथ्यों के आधार पर और बदले की भावना से किया गया है." बता दें कि लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया है.