मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद हेमा मालिनी को लोकर विवादित टिप्पणी कर दी. नरोत्तम मिश्रा ने इलाके के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि, "दतिया ने उड़ान भरी तो यहां बागेश्वर धाम, प्रदीप मिश्रा और कलश यात्रा आई...मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक को नचवा दिया."
नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिग्विजय सिंह ने लिखा कि संस्कारी बीजेपी के माननीय मंत्री जी का महिलाओं को लेकर वास्तविक ओछापन भी सुनें. अपने दल की नेता को भी नहीं बख्शते."
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक बोलीं कि हेमा मालिनी जी उन्हीं की पार्टी की नेता हैं और इस तरह की बयानबाजी बीजेपी की महिला विरोधी सोच को दिखाती है.