Controversial Statement: पीएम मोदी (PM Modi) पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिरे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) ने खेद जताया है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे बयान (Statement) से किसी को ठेस पहुंची है, अगर इसका गलत अर्थ निकाला गया और किसी को दुख पहुंचा तो मैं इसके लिए खेद (Regret) व्यक्त करता हूं.
उन्होंने ट्वीट भी किया कि BJP की विचारधारा विभाजनकारी, वैमनस्यपूर्ण, ग़रीबों और दलितों के प्रति नफ़रत और पूर्वाग्रह से भरी है. मैंने इसी नफ़रत और द्वेष की राजनीति की चर्चा की. मेरा बयान न व्यक्तिगत तौर से प्रधानमंत्री मोदी जी के लिये था ना किसी और व्यक्ति विशेष के लिए. मेरी राजनीतिक लड़ाई उनकी राजनीति के खिलाफ थी, है और हमेशा रहेगी.
बता दें कि गुरुवार को कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से कर दी. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी एक 'जहरीले सांप' (poisonous snake) की तरह हैं, आप सोचते हैं कि ये जहर है या नहीं. लेकिन आपने चख लिया तो आप मर जाएंगे. जिसके बाद बीजेपी खड़गे के इस बयान को लेकर हमलावर हो गई. बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने खड़गे के इस बयान को कांग्रेस की हताशा बताई. वहीं स्मृति ईरानी ने भी खड़गे के बयान की निंदा की.