Covid Clash : जब से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya's letter) ने राहुल गांधी (Rahul gandhi) को उनकी भारत जोड़ो यात्रा के बाबत पत्र लिखा है तब से कांग्रेस उनपर और प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर है. अब कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत Supriya Srinet() ने वीडियो ट्वीट किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी एक शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं. श्रीनेत के ट्वीट में लिखा है कि कल PM समेत पूरा मंत्रिमंडल एक विवाह समारोह में शामिल हुआ लेकिन किसी ने मास्क नहीं पहना.
Covid: UP में कोविड को लेकर सख्ती शुरू, बाजारों में मास्क लगाना अनिवार्य
कांग्रेस प्रवक्ता ने तंज करते हुए लिखा है - शायद शादी-ब्याह में कोरोना नहीं आ सकता, मास्क सिर्फ सदन में पहना जाता है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को भाजपा महासिचव कैलाश विजयवर्गीय के भतीजे की शादी के समारोह में शामिल हुए थे. ये समारोह दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर हुआ था.