Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने शनिवार को वॉशिंग मशीन रखकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. पवन खेड़ा ने इस दौरान आरोप लगाया कि जो भी व्यक्ति भाजपा में शामिल होता है, उसके खिलाफ मामले खत्म कर दिए जाते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि ''जब कभी हमारे कपड़े में दाग लग जाता है, तो कई बार महंगे से महंगा वॉशिंग पाउडर भी उस दाग को नहीं हटा पाता है. लेकिन अब बाजार में एक वॉशिंग पाउडर और वॉशिंग मशीन आ गई है, जो हर दाग को साफ कर देती है.'' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ''वॉशिंग पाउडर का नाम 'मोदी वॉशिंग पाउडर' है और इस वॉशिंग मशीन की कीमत 8,552 करोड़ रुपए है.''
पवन खेड़ा ने कहा कि ''यह मशीन ना केवल सफाई करती है, बल्कि स्पिन बटन दबाने से घोटालेबाज राष्ट्रभक्त हो जाता है और स्लो बटन दबाने से जांच धीरे हो जाती है. ये इस मशीन का जादू है, इसलिए इसे 'जादुई मशीन' कहा जाता है.''
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ''प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ CBI ने मामला बंद कर दिया. वे कुछ महीने पहले ही BJP गठबंधन में शामिल हुए थे. प्रफुल्ल पटेल वॉशिंग मशीन में गए और साफ होकर निकले. ये महज एक नाम नहीं है बल्कि ऐसे 21 नाम हैं.''
Kailash Gahlot: ED के सामने पेश हुए दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत, ऑफिस में जो हुआ वो ये रहा