Chandigarh Mayor Election: कांग्रेस (Congress) ने चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के दौरान वोटों की गिनती का एक वीडियो शेयर किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी ने बीजेपी (BJP) के पक्ष में वोटों में हेरफेर किया. बता दें कि इस चुनाव में आप-कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह के पक्ष में पड़े 8 वोट अवैध घोषित होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी मनोज सोनकर की जीत हुई. वीडियो को कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वंड़िग ने शेयर किया है.
कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ भ्रष्ट नहीं है. वह लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है. बाहुबल, एजेंसियों, धन, दबाव की रणनीति, अधिकारियों का उपयोग और न जाने क्या-क्या करने में बीजेपी सहज है.
अमरिंदर सिंह राजा वंड़िग ने दावा किया कि वीडियो में स्पष्ट रूप से पीठासीन अधिकारी को वोटों में हेरफेर करते हुए दिखाया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो एक टीवी न्यूज़ चैनल का है और अस्पष्ट है.
Haryana के सीएम खट्टर ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत के भाजपा के मनोज सोनकर को दी बधाई