Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (former president of congress) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) के खत्म होने के बाद भी आम लोगों से मिलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिक (motorcycle mechanic) की दुकानों पर पहुंचे और उनसे बातचीत की. राहुल ने इन लोगों साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की और लिखा कि रिंच घुमाने वाले और भारत के पहियों को गतिमान रखने वाले हाथों से सीख रहा हूं.
कांग्रेस ने भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की तस्वीरें फेसबुक पर साझा की हैं, जिनमें वह मोटरसाइकिल ठीक करना सीखते हुए और मैकेनिक से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं. इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है. ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है. राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिक के साथ. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है.’’
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बदला लुक, नए अंदाज में कैम्ब्रिज पहुंचे राहुल
गौरतलब है कि राहुल गांधी इससे पहले पंजाब के अमृतसर ट्रक चलाते हुए नजर आए थे. उसके बाद राहुल जब अमेरिका दौरा पर थे तब वहां ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठकर न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन तक का सफर किया था.
राजनीति के जानकारों की माने तो राहुल गांधी इस तरह से आम लोगों से जुड़ने की राजनीति कर रहे हैं. कर्नाटक में कुछ इसी तरह के फार्मूले से उन्होंने लोगों के जुड़ने की कोशिश की थी, जो सफल रही. अब इस साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ और तेलंगाना समेत पांच राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. जिसमें राहुल पूरी प्लानिंग के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं.