राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने पलटवार किया है. उन्होंने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर समझता है. सुधांशु ने आगे कहा कि संपूर्ण लोकतंत्र के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले लोग, सत्याग्रह के नाम पर महात्मा गांधी जी की समाधि पर जो कर रहे हैं, उसमें सत्य के प्रति कोई आग्रह नहीं, बल्कि अहंकार का दुराग्रह निर्लज्जता के साथ दिख रहा है.
ये भी देखें: अंतरिक्ष में ISRO की नई उड़ान, एक साथ 36 सैटेलाइट को किया लॉन्च
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कानून का सम्मान नहीं करते हैं. अगर उन्होंने अपनी अपमानजनक टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली होती तो शायद उन्हें आज इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता.
ये भी देखें: साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर निकली यूपी STF, टीम में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी शामिल?