Delhi News: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है. खरगे ने पत्र में लिखा कि वो धनखड़ को इस ओर दिलाना चाहते हैं कि संसद की सुरक्षा के उल्लंघन के गंभीर मुद्दे को संबोधित करने के लिए राज्यसभा के नियमों और प्रक्रिया के प्रासंगिक नियमों के तहत कई नोटिस प्रस्तुत किए गए थे. खरगे ने आगे लिखा कि विपक्षी दल इस मामले पर एक सार्थक चर्चा में शामिल होने के लिए तैयार थे. उन्होंने कहा कि वो खुली चर्चा और संवाद के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराना चाहते हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे ने धनखड़ से आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो अध्यक्ष के रूप में हर समय विपक्ष की चिंताओं को ध्यान में रखेंगे.
Parliament: 17वीं लोकसभा में पारित विधेयकों में से आधे पर दो घंटे से भी कम हुई चर्चा- रिपोर्ट