Congress-NCP : कांग्रेस ने महाराष्ट्र में अपने सहयोगी शरद पवार के बयान से किनारा कर लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने अपने एक बयान में कहा कि अडानी समूह का मामला कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा है और बहुत गंभीर है. कांग्रेस विपक्षी दलों के एक बड़े समूह में से एक है, जो अडानी-हिंडनबर्ग की एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग कर रही है.
जयराम रमेश ने आगे कहा 'एनसीपी का अपना विचार हो सकता है. लेकिन 19 समान विचारधारा वाले दलों का मानना है कि पीएम से जुड़े अडानी समूह का मुद्दा वास्तविक और बहुत गंभीर है. बता दें शुक्रवार को NCP प्रमुख शरद पवार ने NDTV से बात करते हुए अडानी समूह का समर्थन किया था और हिंडनबर्ग रिपोर्ट की आलोचना की थी.