कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के बहाने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. असम के नागांव में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि, "भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने यह विश्वास दिलाया है कि देश में मजबूत विपक्ष है."
गौरव गोगोई बोले कि, "अगर कोई है जो विपक्ष की भूमिका निभा रहा है तो वे राहुल गांधी हैं वरना जिस तरह से भाजपा IT, CBI को लेकर विपक्ष पर निशाना साध रही है, उससे कई विपक्षी नेता अपना काम नहीं कर पा रहे हैं." बता दें कि इससे पहले भी कई कांग्रेसी और INDIA गठबंधन के नेता केंद्रीय एजेंसियों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं.
इससे पहले रविवार को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होकर प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ''बीजेपी 10 साल से सत्ता में है...जी20 समिट जैसे कई बड़े आयोजन हुए, सभी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से देश का मान-सम्मान बढ़ रहा है, हम भी इस बात से खुश होते हैं लेकिन पूछना चाहती हूं कि क्या देश का सम्मान युवाओं, हमारे पुलिसकर्मियों और छात्रों से नहीं जुड़ा है?...युवाओं के लिए रोजगार नहीं हैं, किसान अभी भी सड़कों पर बैठे हैं."