Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के एक वरिष्ठ कांग्रेस विधायक ने भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वरा के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के दौरान 93 साल के शमनूर शिवशंकरप्पा (Shamanur Shivashankarappa) ने बीजेपी की महिला उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वरा के बारे में कहा कि वो "केवल रसोई में खाना बनाना जानती हैं."
बता दें कि बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जीएम सिद्धेश्वरा की पत्नी गायत्री सिद्धेश्वरा को दावणगेरे सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा की आलोचना की है.
साइना नेहवाल ने पोस्ट किया, ''कर्नाटक के एक शीर्ष नेता शमनूर शिवशंकरप्पा जी ने कहा है कि महिलाओं को रसोई तक ही सीमित रहना चाहिए. दावणगेरे से उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वरा पर की गयी इस लैंगिक टिप्पणी की कम से कम ऐसी पार्टी से उम्मीद नहीं की जा सकती जो कहते हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं.''
Lok Sabha Polls: कांग्रेस दफ्तर पहुंची 'BJP की वॉशिंग मशीन'! पवन खेड़ा ने किए हैरान करने वाले दावे