Bharat Ratna: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव और मशहूर वैज्ञानिक व देश में हरित क्रांति के जनक डॉ एम एस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाएगा. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को खुद 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए 'भारत रत्न' का ऐलान किया है.
बता दें कि चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजे जाने की घोषणा ऐसे समय में की गई है जब पिछले कुछ दिनों से ऐसी अटकलें थी कि RLD भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल हो सकती है.
कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने की घोषणा की थी. इसके कुछ ही दिनों के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले JDU ने NDA का दामन थाम लिया था.
Lok Sabha Polls: 'जो बातें होनी हैं, सब अखबारों में छप रही', जयंत चौधरी पर बोले अखिलेश यादव