राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में और केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता (Congress Leaders) सोमवार को काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के चैंबर में विपक्षी नेताओं ने एकजुट होकर केंद्र को घेरने के लिए रणनीति बनाई. मीडिया से बातचीत में खड़गे ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर रही है. नरेंद्र मोदी जी लोकतंत्र नहीं चाहते, इसलिए हम विरोध कर रहे हैं.
Superstition killing: शख्स ने 10 साल के मासूम की दे दी मानव बलि, 3 गिरफ्तार
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अडानी, चीनी अतिक्रमण, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए मोदी जी अलग-अलग मुद्दे लेकर आए...राहुल गांधी को सदन में माफी मांगने को कहा गया. सदन माफी मांगने की जगह है? अगर माफी मांगने की जगह होती तो मोदी जी को दर्जनों बार माफी मांगनी पड़ती.