Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का आज चौथा दिन है. राहुल गांधी ने नागालैंड के मोकोकचुंग में अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान कुछ बाइकर्स से बातचीत की.
राहुल गांधी से बात करने वाले बाइकर्स में से एक शाहवर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस नेता से उनकी सिर्फ मोटरसाइकिल को लेकर बातचीत हुई. साथ ही राहुल गांधी के लद्दाख दौरे को लेकर बात हुई. शाहवर हुसैन ने कहा कि बातचीत के दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि वो पहली बार राहुल गांधी से मिले हैं.
बता दें कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान लगभग 6,700 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी. यात्रा ज्यादातर बस से हो रही, लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी होती है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सात सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली थी. उनकी 136 दिन की इस पदयात्रा में 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के 76 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए 4,081 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी.