PM Modi on Congress: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को राजस्थान के अजमेर (PM Modi in Ajmer) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा. पीएम ने कहा कि- 'ये बहुत जरूरी होता है कि जो पैसा सरकार भेजे वो पूरा का पूरा विकास के कार्यों में लगे. लेकिन कांग्रेस ने अपने शासन में देश का खून चूसने वाली ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था बना दी थी जो देश के विकास को खाए जा रही थी. जब लूट की बात होती है तो कांग्रेस किसी में भेदभाव नहीं करती. कांग्रेस देश के हर नागरिक को, गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी और अल्पसंख्यक सभी को समान भाव से लूटती है.'
कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है
पीएम ने कहा- 'कांग्रेस को सिर्फ झूठ बोलना आता है और आज भी कांग्रेस यही कर रही है. कांग्रेस (Congress) ने वीरों के साथ भी हमेशा धोखा किया है. ये कांग्रेस ही है जो 4 दशक तक 'वन रैंक वन पेंशन' (One rank, one pension) के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही. कागजों पर सिर्फ 500 करोड़ रुपए रखकर कांग्रेस कहती थी कि वो 'वन रैंक वन पेंशन' लागू करेगी. बीजेपी सरकार ने ना सिर्फ वन रैंक वन पेंशन को लागू किया बल्कि पूर्व सैनिकों को एरियर भी दिया.'
राजस्थान कांग्रेस पर पीएम का तंज
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 2014 में आप लोगों ने कई साल बाद केंद्र में एक स्थिर सरकार बनाई. भाजपा ने आपके हर आदेश की मर्यादा रखी है. लेकिन 5 साल पहले आपने राजस्थान (Rajasthan Congress) में भी एक जनादेश दिया था और बदले में राजस्थान को क्या मिला, अस्थिरता और अराजकता ? यहां 5 साल से मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में ही व्यस्त हैं
यहां भी क्लिक करें: PM Modi in Rajasthan: राजस्थान दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुष्कर के ब्रह्मा मन्दिर में की पूजा