बिहार के बक्सर जिले में बुधवार देर रात हुए ट्रेन हादसे पर अब सियासत तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर हादसे पर दुख जताया साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि, बक्सर में डीरेल होने की खबर बेहद पीड़ादायक है, हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है. इसके साथ ही
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराएं... खड़गे ने लिखा कि, जून 2023 की बालासोर रेल दुर्घटना के बाद ये डीरेल होने का दूसरा बड़ा हादसा है, रेल मंत्रालय व केन्द्र सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए.
Bihar Train Accident: सीएम नीतीश कुमार ने की मुआवजे की घोषणा, इतनी राशि देगी बिहार सरकार...