कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोविड पॉजिटिव ( Sonia Gandhi Covid Positive ) होने की खबर है. सोनिया के साथ बैठक में शामिल हुए कई दूसरे नेता भी संक्रमित बताए जा रहे हैं. सोनिया एक दिन पहले ही पार्टी की आजादी गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.
पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ( Randeep Surjewala ) ने बताया कि उन्हें हल्का बुखार हुआ जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया. सोनिया गांधी को जरूरी दवाएं दी जा रही हैं. सोनिया को 8 जून को ईडी के सामने पेश होना है.
Live अपडेट: देखें देश-दुनिया के ताजा अपडेट
बुधवार शाम को सोनिया गांधी के कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट किया. प्रियंका ( Priyanka Gandhi ) भी सोनिया के संपर्क में थीं, उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चलने के बाद प्रियंका लखनऊ से दिल्ली लौट आई हैं.
सोनिया गांधी को अगले हफ्ते, 8 जून को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के सामने भी पेश होना है. हाल ही में ईडी ने उनको समन भेजा है. पार्टी ने कहा है कि डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं और उम्मीद है कि सोनिया 8 जून से पहले कोविड से उबर जाएंगी.