Supriya Shrinate: कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजनीतिक भंवर में फंसी सुप्रिया श्रीनेत को अब उनकी पार्टी कांग्रेस ने भी झटका दे दिया है. कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत का महाराजगंज से टिकट काट दिया है. पार्टी ने उनकी जगह वीरेंद्र चौधरी को मैदान में उतारा है. बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत ने साल 2019 में पिछला लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से लड़ा था. लेकिन वो BJP के पंकज चौधरी से हार गईं थीं.
वहीं कंगना से विवाद की बात करें तो सुप्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना रानौत की तस्वीर और अपमानजनक कैप्शन के साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया था.
सुप्रिया ने दी थी ये सफाई
सुप्रिया ने तुरंत स्पष्ट किया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से एक ने अनुचित पोस्ट किया है. उन्होंने कहा, 'जैसे ही मुझे पता चला, मैंने वह पोस्ट डिलीट कर दी. जो भी लोग मुझे जानते हैं, वे भी अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकता. मैं जानना चाहता था कि यह कैसे हुआ.'
चुनाव आयोग ने भी भेजा नोटिस
इससे पहले दिन में, चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत को उनके पोस्ट पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Polls: 'मेरे पास लोकसभा चुनाव लड़ने का पैसा नहीं', निर्मला सीतारमण ने क्यों किया ये दावा?