Flying Kiss Row: बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. राहुल गांधी ने जहां बीजेपी को मणिपुर मुद्दे पर जमकर घेरा, तो बीजेपी महिला सांसदों ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने संसद से निकलते वक्त फ्लाइंग किस किया, जो कि संसद की मर्यादा के खिलाफ 'अशोभनीय' है. वहीं, बीजेपी के आरोपों के बाद कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का बचाव किया और स्मृति ईरानी पर 'राहुल-फोबिया' से पीड़ित होने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि वह कभी भी महिलाओं का अपमान नहीं करते हैं और भाजपा उन पर 'कदाचार' का आरोप लगाकर 'अशोभनीय' कृत्य कर रही है. क्योंकि वह मणिपुर हिंसा पर बहस नहीं चाहती है.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में भाग लेने के बाद, गांधी ने फ्लाइंग किस किया, जिस पर सत्ता पक्ष से तीखी प्रतिक्रिया हुई और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें स्त्री द्वेषी बताया और कहा कि सदन ने ऐसा "अशोभनीय कृत्य" कभी नहीं देखा.
यहां भी क्लिक करें: Flying Kiss Row: सदन में राहुल गांधी और स्मृति इरानी के बीच वार-पलटवार, देखें- किसने क्या कहा?
आलोचना का जवाब देते हुए, लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मनिकम टैगोर ने ईरानी पर 'राहुल-फोबिया' से पीड़ित होने का आरोप लगाया और उनसे इससे बाहर आने को कहा. लोकसभा में राहुल गांधी पर 'दुर्व्यवहार' के बीजेपी के आरोप पर टैगोर ने कहा, स्मृति ईरानी 'राहुल फोबिया' से ग्रस्त हैं और उन्हें इससे बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए.
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा, 'मैं दर्शक दीर्घा में थी और उन्होंने (राहुल गांधी) स्नेह के संकेत के रूप में ऐसा किया. वे (BJP) प्यार को स्वीकार नहीं कर सकते.'
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, 'मुझे बीजेपी की साइड-ट्रैकिंग रणनीति की जानकारी नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे (राहुल गांधी के) भाषण की मुख्य बातों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.'
झारखंड कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा के मुताबिक गांधी ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है और उनका व्यवहार हमेशा अच्छा रहा है और आज उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए मणिपुर के बारे में बात की, लेकिन बीजेपी जो मणिपुर के बारे में बात नहीं करना चाहती और न ही राहुल गांधी को सदन में देखना चाहती है, इसलिए वह इस तरह का 'अशोभनीय' व्यवहार कर रही है.
बता दें कि सदन से निकलते वक्त फ्लाइंग किस के मामले में लोकसभा में स्मृति इरानी ने विरोध जताया था. इसको लेकर बीजेपी सांसदों ने स्पीकर को लिखित शिकायत की है. महिला सांसद स्पीकर से मिलने पहुंची थी और लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी सौंपी. चिट्ठी में बीजेपी के ज्यादातर महिला सांसदों के हस्ताक्षर हैं.