Complaint Against PM Modi: PM मोदी के खिलाफ शिकायत लेकर ममता बनर्जी की पार्टी TMC आखिर चुनाव आयोग क्यों पहुंच गई...? हम बताते हैं...दरअसल, ये शिकायत भारत सरकार की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े मैसेज भेजने को लेकर की गई है. अपने शिकायती पत्र में डेरेक ओ'ब्रायन ने चुनाव आयोग से इस मामले में तत्काल जरूरी कदम उठाने की मांग की है.
डेरेक ओ'ब्रायन ने क्या लिखा-
डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा, 'सरकारी खर्चे पर इस तरह का प्रचार BJP और PM मोदी के पक्ष में मतदाताओं से अपील के अलावा और कुछ नहीं है. ये मैसेज आचार संहिता लागू होने के बाद भेजे गए. ये आचार संहिता का उल्लंघन है. ये हमारे ध्यान में आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कथित तौर पर 15 मार्च 2024 को विकसित भारत संकल्प के तहत लोगों को व्हाट्सएप मैसेज भेजा गया है. इसमें एक पत्र भी है, जिसमें “मेरे प्रिय परिवार के सदस्य” कहकर लोगों को संबोधित किया गया है. इसमें उन्होंने पिछले दशक में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं के बारे में बताया है.'
'PM सरकार के खर्चों पर कर रहे अपना प्रचार'
उन्होंने आगे लिखा, 'चौंकाने वाली बात यह है कि मोदी के इस लेटर के साथ एक मैसेज भी दिया गया है जो इस प्रकार है: 'ये पत्र माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार की ओर से भेजा गया है. पिछले 10 सालों में भारत के 140 करोड़ से अधिक नागरिक भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से सीधे लाभान्वित हुए हैं और भविष्य में भी लाभान्वित होते रहेंगे. इस मैसेज से साफ होता है कि भारत सरकार पीएम मोदी की ओर से संदेश भेज रही है. इसलिए यह साफ है कि पीएम मोदी और बीजेपी केंद्र सरकार के राजस्व का उपयोग बीजेपी के कार्यक्रमों/योजनाओं पर चर्चा करने के लिए मतदाताओं तक पहुंचने के लिए कर रही है. यह पत्र आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी लोगों को भेजा जा रहा है. इसलिए ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.'
बता दें कि देश के करोड़ों लोगों के फोन पर 'विकसित भारत संपर्क' नाम के ऑफिशियल अकाउंट से मैसेज भेजे गए थे.
ये भी पढ़ें: General Election 2024: जम्मू में 4,914 हथियार धारकों को हथियार जमा करने का निर्देश