यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया है. ANI के पॉडकास्ट में योगी ने कहा कि अगर आप ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो उससे विवाद होगा. योगी ने पूछा कि त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है, वो हमने तो नहीं रखा. मुस्लिम समाज से योगी ये भी कहते दिखे कि उन्हें आगे आना चाहिए और ये मानना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती का समाधान किया जाना चाहिए.
योगी ने ये भी कहा कि वहां ज्योतिर्लिंग हैं, देवप्रतिमाएं हैं, दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं...मुझे लगता है कि मुस्लिम समाज की तरफ से प्रस्ताव आना चाहिए. सीएम योगी ने ये भी कहा कि पिछले 6 साल से यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ. इस दौरान योगी पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर भी निशाना साधने से नहीं चूके.