UP Nikay Chunav 2023: UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि BJP की सरकार ने ‘तुष्टीकरण’ के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित कर लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में अब ‘माफिया राज’ नहीं है और गुंडे जो पहले खुला घूमते थे अब गले में तख्ती लटका कर दया की भीख मांग रहे हैं.
बता दें UP में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में नगर निकाय चुनाव होगा. मुरादाबाद (Moradabad) में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यानाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है.