उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार देर रात विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. बता दें कि योगी दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ देर रात गुप्तार घाट व नवनिर्मित गुप्तार घाट पार्क पहुंचे थे. मिली जानकारी के मुताबिक यहां से होते हुए सीएम राम की पैड़ी और सूरज कुंड भी पहुंचे जहां उन्होंने लेजर शो देखा.
ये भी देखें । Lok Sabha Elections 2024: तय समय से पहले हो सकता है लोकसभा चुनाव- नीतीश
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान सीएम योगी अधिकारियों संग बात कर रहे हैं साथ ही उन्हें दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. सीएम के साथ प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद लल्लू सिंह, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्त एंव अन्य अधिकारी भी शामिल रहे.