Uttarakhand Recruitment Scam: उत्तराखंड सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के बाद अब विधानसभा में नियुक्तियों का मुद्दा गरमा गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मामले का संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण (Speaker Ritu Khanduri Bhushan) को पत्र लिखा है. सीएम ने उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों पर उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है. नियुक्तियों में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें रद्द करने के भी मांग की है. बता दें कि जब मामला सामने आया तो सीएम ने जांच STF विजिलेंस को दिए जाने के आदेश दिए. इस मामले में अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग
प्रदेश में इन्हीं नियुक्तियों को लेकर काफी विवाद हो रहा है. कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा, राज्य कर्मचारी चयन समितियों और राज्य सरकार के अन्य विभागों की भर्ती में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की है. उत्तराखंड कांग्रेस इस मुद्दे को राज्य में उठाती रही है.
Viral Video: पापड़ के लिए भिड़े बाराती और घराती, दूल्हे के दोस्तों ने फेंकी मेज, चले जूते-चप्पल