देश की एक मात्र महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)के पश्चिम बंगाल (West Bengal)के नदिया (Nadia)में नाबालिग लड़की की कथित रेप और हत्या पर वाले बयान पर हंगामा मच गया हैं. ममता बनर्जी ने कहा, 'ऐसा दिखाया जा रहा है कि नाबालिग लड़की की रेप की वजह से मौत हुई है. लेकिन आप इसे रेप कहेंगे. वो गर्भवती थी या फिर ये कोई लव अफेयर था? क्या इस पहलू पर जांच हुई है? मेरी पुलिस से बात हुई है. ये गलत हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तारी की है. लेकिन मुझे बताया गया है कि लड़की का लड़के संग अफेयर था'.
ममता ने कहा, “अगर एक कपल रिलेशनशिप में हैं तो हम क्या ही कर सकते हैं? यह यूपी नहीं है कि मैं लव जिहाद के खिलाफ अभियान चलाऊंगी. यह उनकी निजी स्वतंत्रता है. लेकिन अगर कुछ गलत हुआ है तो पुलिस गिरफ्तारी करेगी. उन्होंने गिरफ्तारी की भी है. पुलिस इसमें कोई भेदभाव नहीं करेगी.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है पूरा मामला?
नादिया घटना की बात करें तो 4 अप्रैल की रात को नदिया जिले के हंशखाली ब्लॉक में एक लड़की की मौत का मामला सामने आया. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि उसके साथ रेप हुआ था. अब विवाद इस बात को लेकर है कि इस घटना के बारे में पुलिस को तीन से चार दिनों बाद पता चला. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी आरोपी को जानती थी.
वो उस लड़के की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई थी. लेकिन वह जब घर वापस आई तो उसकी तबीयत सही नहीं थी और कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई. लड़की की उम्र 14 साल थी. मामले में TMC से जुड़े पंचायत सदस्य समर गोआला के बेटे ब्रजगोपाल गोआला को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: Mehbooba Mufti का पाकिस्तान पर बड़ा बयान, बोलीं- हम चाहेंगे, पाकिस्तान भी बने स्थिर देश