LG साहिब रोज़ मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं..आप सोच रहे होंगे ये आप क्या सुन रहे हैं. लेकिन यह सच है. जी हां, ये शब्द हैं दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) के हैं. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को एक ट्वीट कर अपना दर्द बयान किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि LG साहिब रोज़ मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं. पिछले 6 महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे. LG साहिब, थोड़ा chill करो. और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें. सीएम केजरीवाल का यह ट्वीट ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: WHO: अगर आप भी अपने बच्चों को पिलाते हैं ये कफ सिरप तो हो जाएं सावधान, WHO ने जारी किया अलर्ट
BJP ने भी ट्वीट कर कसा तंज
केजरीवाल के इस टिप्पणी पर दिल्ली BJP ने भी ट्वीट कर तंज कसा है, 'पिछली बार भाभीजी से कब डांट पड़ी थी? बच्चों की झूठी क़सम खायी थी तब? वैसे LG साहब भी आपको सुधारने के लिए ही डांट रहे हैं. सुधर जाइए, घोटाले बंद करिए और सफ़ाईकर्मियों की सैलरी दिवाली से पहले दे दीजिए.
आम आदमी पार्टी ने दिया जवाब
इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि, 'Modi जी द्वारा सारी जांच करवाने पर भी कुछ ना मिला तो भ्रष्ट BJP का निकम्मा नेतृत्व दिल्लीवालों से खुन्नस निकालने के लिए कठपुतली LG को आगे कर रहा है. अपने LG को कहो कि MCD के 6000 करोड़ के घोटाले की जांच करें ताकि पता लगे कि किस BJP नेता की जेब में कितना हिस्सा गया है.
ये भी पढ़ें: World Bank: भारत को झटका, वर्ल्ड बैंक ने एक फीसदी घटाया विकास दर का अनुमान