AFSPA को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है. सीएम हिमंता ने सोमवार को कहा कि असम से सशस्त्र बल विशेष शक्तियां कानून-1958 (AFSPA) को हटाया जा सकता है. 'हम 2023 के आखिर तक असम से अफस्पा को पूरी तरह से वापस लेने का लक्ष्य बना रहे हैं.' सीएम हिमंता ने कहा कि नवंबर तक अफस्पा को पूरे असम से हटाया जा सकता है.
बता दें कि वर्तमान में असम के आठ जिलों में अफस्पा लगा हुआ है. सरमा ने यह भी कहा कि राज्य के पुलिस बल को प्रशिक्षित करने के लिए पूर्व सैन्य कर्मियों की सेवा ली जाएगी. दरअसल, नंवबर 1990 में अफस्पा के तहत असम को अशांत क्षेत्र घोषित किया गया था और तब से इसे हर छह महीने में बढ़ाया जाता रहा है.