Karnataka Election Result: कर्नाटक चुनाव के रुझानों में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. इस मौके पर हावेरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) के काफिले के सामने (Congress workers celebrate) जश्न मनाया, जिससे उनका काफिला काफी देर तक रुका रहा. इस दौरान कांग्रेस समर्थकों ने पार्टी के झंडे लहराए साथ ही नारेबाजी कर जीत का जश्न मनाया.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के गिरते ग्राफ को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बयान दिया. उन्होंने कहा कि- 'पीएम मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की बहुत सारी कोशिशों के बावजूद, हम अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं. पूरे नतीजे आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे.
यहां भी क्लिक करें: Karnataka Election Results: 'कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं है'! इस ओर है दिग्विजय सिंह का इशारा...