Sonam Wangchuk Fast: जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने मंगलवार को लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अपनी 21 दिन की भूख हड़ताल खत्म कर दी. '3 इडियट्स' में आमिर खान के किरदार के प्रेरणास्रोत वांगचुक ने कहा कि लद्दाख को राज्य का दर्जा, छठी अनुसूची में शामिल करने और इसके इकोसिस्टम के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. बता दें कि वांगचुक 21 दिनों तक सिर्फ नमक और पानी पर जीवित रहे.
प्रख्यात शिक्षा सुधारक वांगचुक लेह में स्थित एपेक्स बॉडी और करगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (केडीए) के संयुक्त प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के एक दिन बाद छह मार्च से शून्य से नीचे के तापमान पर 'जलवायु अनशन' कर रहे थे. ये दोनों संगठन लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और उसे छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन का संयुक्त रूप से नेतृत्व कर रहे हैं.
सोनम वांगचुक ने कहा कि पिछले 20 दिनों में लद्दाख के तीन लाख निवासियों में से करीब 60,000 लोग इस अनशन में शामिल हुए हैं.
The India Story: विक्रम चंद्रा के साथ चुनाव की थ्योरी, UP के अमरोहा से देखें 'द इंडिया स्टोरी'