एलजेपी (रामविलास) (ljp) के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान (chirag paswan) मोदी सरकार में मंत्री बन सकते हैं साथ ही उनकी पार्टी एनडीए के कुनबे में शामिल हो सकती है. रविवार को पटना में चिराग पासवान के आवास पर बीजेपी नेता और केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ वार्ता के बाद वो दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली में बीजेपी के आलाकमान से वो मुलाकात करेंगे.
चिराग के आवास पर पटना की बैठक में पार्टी के सभी नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि चिराग पासवान हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं वहीं एनडीए में शामिल उनके चाचा केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस इस सीट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.
मंत्री पद को लेकर चिराग पासवान ने कहा है कि मंत्री बनना उनकी प्राथमिकता नहीं है. एनडीए में शामिल होने पर उन्होने कहा कि अंतिम फैसला होने के पहले कुछ भी बोलना गठबंधन धर्म के खिलाफ है. वहीं बैठक को लेकर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि आज की बैठक में पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने गठबंधन पर फैसला लेने के लिए चिराग को अधिकृत किया है. चिराग जो भी फैसला लेंगे पार्टी को स्वीकार होगा